Yuzvendra Chahal will be breaks Ashwin and Bumrah record in most T20I wickets | वनइंडिया हिंदी

2019-12-11 111

Yuzvendra Chahal will be breaks Ashwin and Bumrah record in most T20I wickets. The third and decisive match of the series will be played between India and the Windies today . The team that wins today will capture the T20 series . Where Team India tries to win the match under any circumstances the team Indias spin The bowler will also be a special maca for Yuzvendra Chahal. Chahal can make a special record in T20 . Chahal has not been able to perform anything special in the year 2019 . In this series too he has taken just two wickets.

भारत-विंडीज के बीच आज सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाएगा...आज जो टीम जितेगी वह टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लेगी...जहां टीम इंडिया हर हाल में मैच जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए भी खास मैका होगा..चहल टी-20 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं..दरअसल चहल साल 2019 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं..इस सीरीज में भी उन्होंने मात्र दो विकेट झटके हैं..हालांकि अगर आज के मैच में युजवेंद्र चहल एक विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह कीर्तिमान रच सकते हैं..बता दे युजवेंद्र चहल इस मैच में एक विकेट चटकाते ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे..फिलाहल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है

#IndvsWI #YuzvendraChahal #RavichandranAshwin #JaspritBumrah